अनुपमा 3 march update:-अनुपम सीरियल मे अब अलग ही मोड आ गया है.. माया नाम का नया किरीदार आने से.. माया कोई और नही अनुपम और अनुज की अडोप्टेड बेटी छोटी अनु की बोलिजिकल् माँ है... छोटी अनु की असली माँ.. जिसने छोटी अनु को जन्म दिया... वह अपनी बेटी को लेना आई थी... पर कहानी मे एक नया मोड यह आ गया की, माया मन ही मन मे अनुज से प्यार करने लगी । माया ने अपने प्यार का इजहार काव्य से किया... अभी अनुपम सीरियल मे अभी महाशिवरात्रि की पूजा की घूम चल रही है.. और माया अनुज के लिए व्रत रखा,माया पूजा मे गिरने के बहाने से अनुज के पैर पर फूल रख कर उसका पैर छूटी है और अपना व्रत पूरा करती है । पर ये सब काव्य देखा लेती हैं ओर उसे बहुत कुछ सुनती है । आगे दिखाया गया की अनुपमा माया पूछाती है कि क्या ये बात सच है माया हा ये सच है कहती है..... आगे क्या हो सकता है कंमेंट मे अपनि राय दीजिए
कल अनुपमा मे माया को जाने को कहा जायेगा.. अनुज भी जाने को कहेगा... पर माया apne sath अपनी बेटी छूटी अनु को भी ले जाने को कहेगी... अनुपमा अब क्या करेगी?
0 Comments