रक्त शुद्ध करने का घरेलू उपाय 1. नीम की पत्तियों का सेवन करने से रक्त साफ होता है ।
2. हल्दी वाला दूध पीने से भी रक्त साफ होता है, 3. सौफ और मिश्री के मिश्रण को सुबह- शाम पानी के साथ सेवन करने से रक्त साफ होता है । 4. मेथी का सेवन रक्त को बढाता ही नही, ब्लकि रक्त को साफ करने का कार्य भी करता है । 5. करेले का सेवन भी खून को साफ करने मे मदद करता है, ।
लीवर की गर्मी और सुजन को दूर करेगे ये घरेलू उपाय 1. गाजर का जूस:- लीवर की सुजन कम करने के लिए रोजाना गाजर का जूस पिये , इसके अलावा गाजर जूस मे पालक जूस मिलकर भी सेवन कर सकते है ।
2.
2.
2. मुलेठी:- इसके अलावा मुलेठी को पीसकर पाउडर बना ले और इसे पानी मे उबले । जब पानी ठंडा हो जाए तो इस छान कर पी ले, । इससे लीवर की सुजन और गर्मी दूर होगी ।
0 Comments