वित मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता मे हुई जीएसटी काउंसिल की बैठक में कई बड़े फैसले हुए है, जीएसटी काउंसिल की बैठक के बाद वित मंत्री ने प्रेस कॉन्फेंस पर फैसला की जानकारी दी,
जीएसटी काउंसिल की 49 वी बैठक दिल्ली मे आयोजित हुई है । इस बैठक मे कोई उत्पादकों पर जीएसटी घटाने का फैसला लिया गया है, लिक्विड जैगरी पर जीएसटी को 18 से घटाकर ज़ीरो कर दिया गया है..
वित मंत्री ने कहा, राब (लिक्विड जैगरी) और पेंसिल शापनेर पर जीएसटी दरों (GST rate) में कटौती की गई है, वित मंत्री ने कहा, सभी राज्यो को बकाया मुआवजा जारी किया गया है. केंद्र ने राज्यों को
16,982 करोड़ रुपये जारी किए, नपा मसाला, गुटखा GOM की सिफारिशें मंजूर कर ली गई है, कैपेसिटी बेस्ट टैम्सेशन लागू करने का फैसला किया गया है, सख्त कंटलायंस लागू करने की सिफारिश की गई.. GST अपील ट्रिब्यूनल पर रिपोर्ट मंजूर कर लिया गया है । राज्यों के आग्रह पर परीभाषा बदले जायेंगे
।
GST RATE:-आर्थिक विचार समूह जी टी आर आई ने कहा कि जीएसटी परिषद को टैक्स छूट सीमा बढाकर सालाना 1.5 करोड़ रुपये तक करने के साथ ही राज्यवार पंजीकरण की जरूरत खत्म करने के बारे मे भी सोचना चाहिए, जीटी आर आई ने कहा कि ऐसा करना देश की सूक्ष्म लघु एवं मध्यम इकाइयों के लिए पास पलटने वाला साबित होगा और वे नए रोजगार देने के साथ वृद्वि को भी रफ्तार दे सकेगी । फिलहाल
40 लाख रुपये से कम सालाना करोबारा वाली उत्पाद फर्मों को ही जीएसटी पंजीकरण से बाहर रहने की छूट मिली हुई है वही सेवा फर्मों के मामले मे यह दायरा 20 लाख रुपये करोबारा तक सीमित है।
GST Council meeting live:- जीएसटी ट्रिब्यूनल पर नही सहमति , जीएसटी काउंसिल की की 49 वी बैठक मे जीएसटी अपीलेट ट्रिब्यूनल पर सहमति नही बनी है इस पर कुछ राज्यों के सुझावो को शामिल कर लिया गया है, साथ ही, ट्रिब्यूनल मामले को अगली बैठक के लिए स्थगित कर दिया गया, नए सुझावो के साथ सभी सदस्यों को नया ड्राफ्ट भेजा जाएगा, जीएसटी पर एक मंत्रीसमूह का पिछले साल जुलाई मे गठन हुआ था, जिसके अध्यक्ष हरियाणा के मुखमंत्री दुष्यंत चौटोला है, ।
0 Comments