अंतरिक्ष कैसे करे सैर? तो हो जाए तैयार.... ISRO करेगी पूरी मनोकामना पूरा खर्च आयेगा कितना? ISRO का अंतरिक्ष प्लान तैयार है ।
अंतरिक्ष (space🌌) के बारे मे ;-अंतरिक्ष (space🌌) के बारे मे जानना हमेशा से रोमांचकारी रहा है और agar अन्तरिक्ष मे जाने और घूमने का मौका मिल जाए तो क्या ही कहना... आज दुनिया के कई देश 🌌स्पेस टूरिज्म ( 🌌space tourism) की दिशा मे तेजी से काम कर रहे है अमेरिका, 🇨🇳चीन और 🇯🇵जापान जैसे देश इस दिशा मे आगे निकल रहे है । अब इन देशों की लिस्ट मे भारत का भी नाम जुड़ गया है
HT के अनुसार सोमनाथ ने कहा ;-
है भारतीय अंतरिक्ष अनुसाधन संगठन ((ISOR) के चीफ एस सोमनाथ (s.somanath) ने बताया कि भारत स्वयं अपने 🌌स्पेस टूरिज्म मॉडुले पर तेजी से आगे बड़ रहा है HT के अनुसार सोमनाथ ने कहा, साल 2030 tak अन्तरिक्ष की सैर की जा सकती है । यात्रा करने वाले खुद को अंतरिक्ष यात्री कह सकेंगे ;-
इसरो (ISARO) चीफ एस सोमनाथ ने बताया, अंतरिक्ष की यात्रा के लिए प्रति टिकट की लागत लगभग 6 करोड़ होने की संभावना है, भारत के अपने 🌌स्पेस टूरिज्म मॉडल का काम चल रहा है । जो सुरक्षित है.... सोमनाथ ने कहा कि यात्रा करने वाले खुद को अंतरिक्ष यात्री कह सकेंगे ।
0 Comments