अनुपमा सीरियल अजीब गरीब दौर मे चल रहा है... अनुपमासीरियलअजीबगरीब दौरमेचलरहाहै...


 अनुपमा सीरियल अजीब गरीब दौर मे चल रहा है... अभी अनुपमा सीरियल मे छोटी अनु के ईद गिर्द घूम रहा है... अनुपमा और अनुज अपनी बेटी को माया से मांगते है अनुज तो माया को घर मे भी रहने का ऑफर करते है पर माया अनुज को बहुत कुछ बोलती है.. और साथ रहने को माना कर देती हैं... अनुपमा  को भी माया कहती है कि वह छोटी अनु को अपने बच्चों के बाद देखती है... अनुपमा छोटी अनु को ध्यान नही देती है... और भी बहुत  कुछ कहती है... आगे आज का प्रोमो मे दिखाया गया कि अनुपमा और अनुज छोटी अनु  कुछ समय एक साथ बिताते है अनुपमा छोटी अनु की आरती करती है,  फिर अनुपमा छोटी अनु को गोदी मे लेकर आती है और गाड़ी मे बैठती हैं अनुज भी साथ होता है, गाड़ी जब चलने लगती है तो अनुज और अनुपमा दोनों गाड़ी के पीछे भागते हुए दिखाई देते है । अनुपमा सीरियल का आगे का मोड़ बहुत ही ज्यादा रोचक होने वाला है... आप सबको क्या लगा है... क्या हो सकता है... अपनी अपनी राय कंमेंट 📦बॉक्स मै जरूरत बताये ।