अनुपमा सीरियल बहुत ही रोमांच मोड़ पर आ गया है छोटी अनु को माया लेकर चली गई है वह भी अनुपमा और अनुज को बिना बताये ,अनुपमा सीरियल बहुत ही अगल ट्रैक मे चल रहा है अनुपमा का जन्मदिन के दिन डांस अकेडेमी मे अनुपमा का जन्मदिन मनाया जा रहा था वहा सब मौज कर रहे थे.समय जादा हो गया था छोटी अनु को नींद आने लगी थी, अनुपम घर जा कर अनु को सुलाना चाहती थी, पर छोटी अनु और अनुज अनुपमा को माना कर पार्टी इंजॉय करने को कहते है, अनुज छोटी अनु को घर सुला कर वापस आ जाता है। उधर माया छोटी अनु को सुलाती है और साथ उसका mindwash भी करती है, jab अनुपमा और अनु घर मे आते है तो वह gudbye नोट देखते है फिर वह समझ जाते है की छोटी अनु माया के साथ चली गई है । आगे दिखाया जाएगा की अनुपमा छोटी अनु से बात करती है, अनुज छोटी कोअनु को लेने के कहता है पर छोटी अनु मन कर देती है, वह बोलती है की मे माया के साथ बहुत जादा खुश हु । अनुपमा माया को अनु से एक बार मिलने को कहती है, बोलती है अनुज के लिए एक बार, माया कहती है... एक बार नही आखरी बार।
0 Comments